Mp news: एमपी के छात्रों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया बड़ा गिफ्ट, 7900 छात्रों को मिली e-Scooty
Mp news: मध्य प्रदेश की सरकार मोहन यादव ने छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। लंबे इंतजार के बाद छात्रों को स्कूटी मिल गई है और इस दौरान छात्रों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही थी। इस दौरान मोहन सरकार ने कहा कि हमें अपने देश को महान बनाना है और इसलिए हम प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने किया छात्रों को संबोधित ( Mp news )
5 फरवरी को कुश भाव ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छात्रों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का उदाहरण दिया। उन्होंने छात्रों को शिक्षक किसान नेता और उद्योगपति बनने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री जैसे ही उद्घाटन स्थल पर पहुंचे छात्रों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया और इस दौरान उन्होंने छात्रों से बात भी की। मुख्यमंत्री ने पूछा कि छात्र क्या बनना चाहते हैं।
बुधवार को मुख्यमंत्री ने 7900 छात्रों को इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की और जिस भी छात्र को 12वीं में ज्यादा नंबर आए हैं उन्हें ही स्कूटी मिला है।