MP Today News: मां दुर्गा की प्रतिमा का हुआ नगर भ्रमण शोभा यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
श्री राधा कृष्ण मंदिर गंज में होगी प्राण प्रतिष्ठा
बैतूल। श्री राधाकृष्ण मंदिर पुरानी सब्जी मंडी गंज में मां दुर्गा की नवीन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के चार दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन सोमवार को सायं 4 बजे से मां दुर्गा की प्रतिमा का नगर भ्रमण करवाकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका अलग अलग स्थानों पर बिजासनी माता मंदीर समिति, श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा पुष्पवर्षा एवं शीतल जल वितरित कर भव्य स्वागत किया गया।
श्री कृष्ण मंदिर ट्रस्ट के प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि मार्बल से बनी मां दुर्गा की अतिसुंदर प्रतिमा जयपुर से बुलवाई गई है जिसकी चार दिवसीय आयोजन के अंतर्गत प्राण प्रतिष्ठा श्री कृष्ण मंदिर गंज में विद्वान ब्राह्मणो द्वारा वेद मंत्रों के साथ पूर्ण विधिविधान से कराई जा रही है। सोमवार को मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ निकली शोभायात्रा का जगह जगह सामाजिक संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी और और युवा भजनों पर नृत्य कर रहे थे जिससे नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया था। ट्रस्ट के अशोक दीक्षित ने बताया कि मंगलवार प्रातः 10 बजे मां दुर्गा की प्रतिमा का अन्नाधिवास, बुधवार को जलाधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास के साथ सैयाधिवास होगा और 6 फरवरी गुरुवार को प्रातः 9 बजे से देव प्राण प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहुति एवं महाआरती के बाद दोपहर 1 बजे से महाप्रसादी एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट ने सभी धर्म प्रेमी जनता से आयोजन में अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है। शोभायात्रा में मंदिर समिति के प्रमोद अग्रवाल, कान्तु दीक्षित, अशोक दीक्षित, राजू दीक्षित, नरेश शर्मा, तेजराव डफरे, नितिन शर्मा, योगु शर्मा, सुरेश पालीवाल, धीरू शर्मा, बबलू अग्रवाल, राजेश मदान, संदीप माहेश्वरी, सचिन जैन, अशोक वर्मा, सोमेश त्रिवेदी, अशोक मदान, दीपू सलूजा, रतन गुगनानी प्रेम शंकर मालवीय, बाबा शाह, अतुल शाह, हरिओम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी श्रद्धालु शामिल थे।