सगाई कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 160 लोग हुए बीमार

मुलताई के सरकारी अस्पताल में अभी तक 75 और नगर दो निजी क्रश एवं अनमोल अस्पताल में लगभग 65 पीड़ित पहुंच चुके हैं। इन सभी का इलाज जारी है। इनमें से दो मरीजों की हालत गंभीर होने से उन्हें जिला अस्पताल बैतूल रैफर किया गया है। इधर मुलताई अस्पताल में हालत यह है कि एक बेड पर दो लोगों को और पलंग के नीचे एक पीड़ित को लिटा कर इलाज किया जा रहा है। कलेक्टर ने जमीन पर लेटे मरीजो को देख अधिकरियों को तत्काल गद्दे तकियों का इंतजाम करने का निर्देश दिया। मरीजो को शुद्ध पानी की व्यवस्था करने एवं डॉक्टरों से चर्चा की।