Viral Video : अघोरी से इश्क लड़ा बैठी रूस की लड़की, आधी उम्र के बाबा से कर ली शादी, वायरल वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक रूस की लड़की एक अघोरी से शादी कर ली है। सबसे बड़ी बात है कि यह अघोरी लड़की से काफी ज्यादा उम्र दराज है।
अघोरी बाबा के प्यार में छोड़ दिया अपना देश ( Viral Video )
रशियन लड़की ने अघोरी बाबा के प्यार में अपना देश तक छोड़ दिया और सबसे बड़ी बात है कि उसने सनातन धर्म को अपना लिया है। लड़की के पीठ पर एक टैटू है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे और लड़की ने खुद को भगवान गणेश का परम भक्त बताया।
अघोरी ने मुस्कुरा कर बताई प्रेम कहानी
एक पत्रकार ने जब अघोरी से पूछा कि क्या आपकी साधना में उनके वजह से बड़ा नहीं आती है तो उन्होंने हंसकर जवाब दिया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं होता। यह पतिव्रता रशियन लड़की अपने पति के साथ-साथ घूमती है और वह अपना देश हमेशा के लिए छोड़ चुकी है।
Also Read:MP Job News : एमपी बिजली विभाग में 2573 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए आवेदन से जुड़े डीटेल्स
वायरल वीडियो देखकर लोग काफी ज्यादा हैरान है और कुछ लोगों का कहना है कि अघोरी ने लड़की पर वशीकरण तो नहीं कर लिया। हालांकि लड़की काफी ज्यादा अघोरी के साथ खुश है जिसकी वीडियो देखकर लोग काफी हैरान है।
View this post on Instagram