IAS Aashna Chaudhri: कैटरीना कैफ की तरह सुंदर है यह IPS ऑफिसर, पहले प्रयास में पास की थी UPSC
IPS Aashna Chaudhri: यूपीएससी की परीक्षा को देश के कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए कठिन परिश्रम और धैर्य की आवश्यकता पड़ती है। आज हम आपको एक ऐसे अभ्यर्थी की कहानी बताएंगे जिसने कठिन परिश्रम की बदौलत यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर दिखाई । आज हम आपको आसना चौधरी की कहानी बताएंगे जो आईपीएस ऑफिसर होने के साथ-साथ देखने में बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत है।
पिलखुवा कस्बे की रहने वाली है आशना (IPS Aashna Chaudhri )
पिलखुवा कस्बे की रहने वाली आशना के पिता डॉ अजीत सिंह एक सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर हैं जबकि मां इंदु सिंह ग्रहणी है। आसना भले ही साधारण परिवार से थी लेकिन उनके माता-पिता ने हमेशा उनके करियर को आगे बढ़ा ने का प्रयास किया। उनके पिता ने उन्हें पढ़ाई के लिए विभिन्न शहरों में भेजा।
दिल्ली लाई लक्ष्य के करीब
इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद आसन दिल्ली चली गई और वहां के श्री राम कॉलेज से उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर से ग्रेजुएशन किया।साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल करने के दौरान ही आशना ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। यहां पर उन्होंने वंचितों को शिक्षा प्रदान करने के लिए एनजीओ में काम करना शुरू किया।
कई बार मिली और सफलता लेकिन नहीं मानी हार
2019 में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने अपना पहला आइटम 2020 में दिया लेकिन प्रीलिम्स भी नहीं पास कर पाई। 2021 में उन्होंने फिर प्रीलिम्स थे लेकिन उन्होंने परीक्षा नहीं पास किया। इसके बाद उनकी हिम्मत टूटने लगी लेकिन उनके पिता ने उनका हिम्मत बढ़ाया।अपनी कमियों को दूर करते हुए 2022 में आसना चौधरी ने फिर परीक्षा दिया और 2022 में उन्हें सफलता मिली।
आईपीएस को बनाया पहला प्रेफरेंस
आशना ने यूपीएससी की परीक्षा में यूपीएससी की परीक्षा में सभी चरणों में असाधारण प्रदर्शन किया और कुल 2025 में से 922 अंक हासिल कर 116वीं रैंक हासिल की। आसन चौधरी चाहती तो उन्हें IAS का पद मिल जाता लेकिन उन्होंने आईपीएस का पर चुना।
सोशल मीडिया पर है लाखों फॉलोअर्स
आसना चौधरी के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स है। उनकी खूबसूरती के वजह से भी लोग उन्हें जानते हैं। आईपीएस अफसर होने के बाद भी वह देखने में बेहद खूबसूरत है और अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती हैं।