Gold- Silver Price Today: सोने- चांदी के दामों में आया उछाल, सिल्वर के दाम 90 हजार के पार
Gold- Silver Price Today: Gold and silver prices rise, silver prices cross 90 thousand
Gold- Silver Price 21 January 2025: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में उतार चढ़ाव जारी है। कभी दामों में कमी आ जाती तो कभी बढ़ोतरी हो जाती है। 21 जनवरी 2025 दिन को सोने- चांदी के दामों में बढोतरी हुई है। (Gold- Silver Price) सोने की कीमत 79 हजार 10 ग्राम के पार पहुंच गये। वही शुद्ध चांदी के भाव 91 हजार प्रति किलो से अधिक पहुंच गए हैं। इंडियन बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के दाम 79449 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने के दाम 72775 रुपये 10 ग्राम, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 59587 रुपये, 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट सोने के दाम 46478 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। मंगलवार को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 91075 रुपये प्रतिकिलो पर पहुँच गए है।
- यह भी पढ़े:- MP News: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों- अधिकारियों की शनिवार की छुट्टी कर दी रद्द, आदेश भी किये जारी