बैतूल। भीषण गर्मी के बीच मौसम में एक बार फिर बदलाव आ गया है। आसमान में बादल छाने के कारण गर्मी के तेवर कम हो गए है लेकिन उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान जिले में गरज चमक के साथ बिजली चमकने और बूंदाबांदी होने की संभावना जातई है। चार दिन पहले तापमान 42.5 डिग्री पर पहुंच गया था और भीषण गर्मी का दौर चल रहा है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में फिर बदलाव आ गया है। आसमान में बादल छा गए है। अधिकतम तापमान तेजी से नीचे आ रहा है लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हो गई। सोमवार का न्यूनतम तापमान बढ़कर 26.5 पर पहुंच गया है जबकि अधिकत्म तापमान लुढ़ककर 40 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बैतूल जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बंूदाबांदी होने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों ने 30 से 40 किलोमीटीर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की एडवाईजरी जारी की है। मौसम साफ होने के बाद गर्मी एक बार फिर कहर बरपा सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मई माह में तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंच सकता है।