सब्जी बेच रही पत्नी पर पति ने किया फरसे से जानलेवा हमला
मुलताई ।पुराने नागपुर नाके पर पुलिस सहायता केंद्र के पास सब्जी बेच रही महिला पर उसके पति ने खर्चे से जानलेवा हमला कर दिया।आजाद वार्ड निवासी रेखा बरथे का पति अनिल आए दिन शराब पीकर उससे विवाद करता है सोमवार दोपहर में भी दोनों के बीच विवाद हुआ रेखा बाई पराए नागपुर नाके पर सब्जी बेचने का काम करती है। दोपहर में वह सब्जी बेच रही थी इसी दौरान पति अनिल आया और कटहल काटने का फरसा उठाकर रेखा बाई के सिर और हाथ पर वार कर दिया।पास में ही दुकान लगा रहे हैं लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया।घायल रेखाबाई को इलाज के लिए अस्पताल लाया जहां उसका इलाज जारी है।