Pre Budget 2025 : सरकार ने रातों रात बढ़ाया GST, इन लोगों पर डायरेक्ट पड़ेगा असर

Pre Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में GMO परिषद की 55वी बैठक राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित की गई। इस दौरान कई बड़े फैसले लिए गए। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि काली मिर्च और किशमिश पर जीएसटी नहीं लगता है। उन्होंने यह भी बताया कि ऑनलाइन आर्डर किए जाने वाले भोजन पर जीएसटी काम करने का प्रस्ताव सरकार ने नहीं माना है। आईए जानते हैं किन-किन चीजों पर बढ़ा या कम हुआ है टैक्स…..
इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 18% टैक्स ( Pre Budget 2025 )
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में जो बैठक हुई उसमें तय किया गया कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 18 पर्सेंट जीएसटी लगाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री को बढ़ावा देना है।
फूड डिलीवरी टैक्स पर नहीं लिया गया कोई फैसला
जीएसटी परिषद ने कोई कॉमर्स एक कॉमर्स और फूड डिलीवरी एप पर जीएसटी लगने के बारे में कोई चर्चा नहीं की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसके बारे में सरकार बाद में चर्चा करेगी।
बीमा प्रीमियम पर जीएसटी को लेकर नहीं हुआ फैसला
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि बीमा नियम को किराए का इंतजार है। बीमा प्रीमियम पर जीएसटी काम करने के निर्णय पर बाद में चर्चा किया जाएगा।
काली मिर्च और किशमिश पर जीएसटी नहीं
काली मिर्च और किशमिश पर कृषको से जीएसटी नहीं लिया जाएगा।
फोर्टिफाइड चावल पर जीएसटी घटा
फोर्टिफाइड चावल पर जीएसटी घटकर 5% कर दिया गया।
गेमिंग का नहीं हुआ जिक्र
जीएसटी परिषद में गेमिंग को लेकर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया।
मिसाइल पर जीएसटी में छूट
हवा में मार करने वाली मिसाइल पर जीएसटी में छूट देने की घोषणा की गई।
जीन थेरेपी में छूट
जीन थेरेपी में जीएसटी पर छूट देने की घोषणा की गई।