DA ARREARS OF 18 MONTHS: नए साल में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 18 महीने का बकाया एरियर, सामने आई बड़ी जानकारी

DA ARREARS OF 18 MONTHS : कोरोना महामारी का सितम पूरी दुनिया को झेलना पड़ा और इसकी वजह से सरकारी कर्मचारियों को भी काफी नुकसान हुआ। कॉविड-19 कल में सरकारी कर्मचारियों का 18 महीने का महंगाई भत्ता रोक दिया गया और अब चर्चा है कि इस रोके हुए एरियर का भुगतान जल्द ही किया जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए साल के तोहफे के रूप में जनवरी के महीने के अंत तक के सरकारी कर्मचारियों को DA Arrier दे दिया जाएगा।
कॉविड-19 आने की वजह से सरकारों को भी काफी परेशानी हुई थी और सरकार की आय के स्रोत बंद हो चुके थे और दूसरी तरफ खर्च भी काफी बढ़ गया था जिसके वजह से सरकार ने जनवरी 2020 से जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की महंगाई भत्ते को तीन किस्तों में रोकने का फैसला किया। इसके वजह से देश के एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा और अब कर्मचारी लगातार महंगाई Arrier देने की मांग कर रहे हैं।
मिल सकता है कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( DA ARREARS OF 18 MONTHS )
कॉविड-19 खत्म होने के बाद धीरे-धीरे भारत की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है ऐसे में कहा जा रहा है कि सरकार जल्द ही एरियर को लेकर कोई पॉजिटिव रिस्पांस दे सकती है। मीडिया में कई खबरें सामने आ रही है कि नए साल के शुरुआत में भी महंगाई भत्ता दिया जा सकता है। हालांकि सरकार के द्वारा इसको लेकर कोई भी स्टेटमेंट अभी तक जारी नहीं किया गया है।
Also Read:MP News: एमपी के इन परिवारों को 4 लाख रुपये देगी मोहन सरकार, जानिए क्या है यह योजना