Amazon Sale 2024 : बड़ी टीवी पर बड़ी छूट, जल्दी करें कहीं महंगी न हो जाएं

Amazon Sale 2024 : अमेजॉन पर TCL Big TV Sale में जबरदस्त ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ आप बेहतरीन टीवी खरीद सकते हैं। इस सेल में TCL के अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आप चाहे तो एलइडी स्मार्ट टीवी और अन्य तरह की टीवी भी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इन सब टीवी पर आपको हाई क्वालिटी वीडियो एक्सपीरियंस के साथ ही एचडीआर डॉल्बी विजन और AI इंटीग्रेटेड स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे।
अमेजॉन के द्वारा अक्सर अपने ग्राहकों को ऑफर दिया जाता है। यहां से आप सस्ते में होम अप्लायंसेज के सामान खरीद सकते हैं। यहां उन सभी टेलीविजन पर डिस्काउंट मिल रहा है जिनकी डिमांड यूजर्स के बीच काफी ज्यादा है।
TCL 79.9 cm Metallic Bezel-Less HD Ready Smart Android LED TV ( Amazon Sale 2024 )
इस एंड्राइड टीवी में शानदार वीडियो एक्सपीरियंस मिलेगा इसके साथ ही इस टीवी का 60 हज का रिफ्रेश रेट और 16 वाट का साउंड आउटपुट भी मिलेगा। इसके साथ ही इसमें डॉल्बी ऑडियो तकनीक भी मौजूद है और इस स्मार्ट टीवी में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ 64 बट क्वाड कोर प्रोसेसर मिलता है जो की फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। इसमें इनबिल्ट वाई-फाई स्क्रीन मिररिंग और ए स्मार्ट ऐप जैसे नेटफ्लिक्स प्राइम वीडियो और disney+ हॉटस्टार भी मिलते हैं।
TCL 101cm Mettalic Bezel Less Full HD Smart Android LED TV
इस शानदार स्मार्ट टीवी में इनबिल्ट वाई-फाई, स्क्रीन मिररिंग आई क्लेरिटी मल्टी व्यू मोड और टी स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको नेटफ्लिक्स प्राइम वीडियो और disney+ हॉटस्टार जैसे ऐप से पहले से ही इंस्टॉल मिलेंगे। इसके साथ ही यह 1 साल की वारंटी के साथ आता है।
TCL 108cm Metallic Bezel Less Series 4K Ultra HD SMART TV

इसकी कीमत ₹52990 रुपए है लेकिन यहां पर यह 60% डिस्काउंट के साथ 2009 से 90 रुपए में मिल रहा है। इस टीवी को लगाने के बाद आपके घर में थिएटर जैसा मजा मिलेगा। इस टीवी की क्वालिटी काफी अच्छी है और इसमें आपको तमाम तरह के फीचर्स मिलेंगे और अमेज़न सेल पर आप कम रेट में इसकी खरीदारी कर सकते हैं।
Also Read:MP Breaking News : लाखों शिक्षकों को बड़ा झटका, आदेश जारी, नहीं मिलेगी सुविधाएं