Agricultural News: शराब के छिड़काव से बढ़ी पैदावार, यहां किसान जमकर कमा रहे मुनाफा

Agricultural News: किसान फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए तरह-तरह के तकनीक अपनाते हैं। अब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक किसान अनोखा प्रयोग अपने खेतों में कर रहा है। यह किस पारंपरिक कीटनाशक की जगह फसलों पर शराब का छिड़काव कर रहा है।इस किसान ने दावा किया है कि ऐसा करने से फसलों को काफी फायदा होता है इसके साथ ही साथ फसलों पर ठंड का असर नहीं होता।
शराब से बढ़ती है आलू की गुणवत्ता ( Agricultural News )
आपको बता दे की बुलंदशहर के शिकारपुर तहसील के बोहीच गांव के किसानों का कहना है कि शराब का इस्तेमाल करने से आलू का आकार बड़ा हो जाता है। यह कीटनाशक दावों में थोड़ी मात्रा में शराब मिलाकर फसलों पर छिड़कते हैं। किसानों का कहना है कि ऐसा करने से पैदावार बढ़ जाती है साथ ही ठंड का असर फसलों पर बिल्कुल नहीं होता जिससे फसल खराब नहीं होती।
कई सालों से इस गांव में हो रहा है शराब का प्रयोग
गांव के किस रामबाबू शर्मा ने कहा कि पिछले चार-पांच सालों से आलू की फसल पर शराब का छिड़काव हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रति एकड़ खेत में लगभग 200 एमएल शराब का उपयोग किया जाता है जिससे फसलों को नुकसान नहीं होता साथी फसल बेहतरीन हो जाते हैं।
इसी गांव के किस कंचन कुमार शर्मा ने कहा कि जब हमने पहली बार शराब का छिड़काव फसल कर दिया तो फसल पर सकारात्मक असर हुआ और अब वह सात आठ साल से इस विधि से खेती कर रहे हैं। यह पारंपरिक विधि नहीं है लेकिन किसानों ने इसे अपनाया जिससे उन्हें काफी फायदा हो रहा है।
Also Read:Betul Accident News : बैतूल में दर्दनाक हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर