एलआईसी एजेंट की बेटी दीक्षा पवार ने मारी बाजी, प्रदेश में 10 वां स्थान प्राप्त किया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • बैतूल। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने शुक्रवार को हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इस वर्ष कक्षा 12 वीं में बैतूल जिले के ग्राम बानूर खापा निवासी एलआईसी एजेंट रेवाराम पवार की पुत्री दीक्षा पवार ने बाजी मारते हुए प्रदेश में 10 वां स्थान प्राप्त किया है। उत्कृष्ट विद्यालय में पढऩे वाली गणित संकाय की छात्रा दीक्षा पवार ने 500 में से 482 अंक प्राप्त किए है। प्रत्येक विषय में छात्रा को डिस्टेशन मिला है। इस वर्ष बैतूल से कक्षा 12 वीं में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में एक ही छात्रा शामिल हुई है। छात्रा के प्रावीण्य सूची पर आने पर उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इधर छात्रा के माता-पिता और अन्य परिजन भी दीक्षा के परीक्षा परिणाम से बेहद खुश है।
    जिले में अश्विनी, दिव्यानी, दुर्गेश, तुषार और रूबिना प्रथम
    कक्षा 12 वीं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं ने ह्म्यूनिटी गु्रप संकाय से शासकीय हायर सेकेण्डरी छावल की छात्रा अश्विनी पिता धनराज ने प्रथम स्थान, इसी संकाय से आयुषी लोन्हारे ने द्वितीय स्थान, साईंस, मैथ्स, बायोलॉजी संकाय से दिव्यानी पिता कोरोला पब्लिक हायर सेकेण्डरी मुलताई की छात्रा दिव्यानी पिता परसराम कोड़ले ने प्रथम स्थान, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भीमपुर की छात्र सनोज पिता बकसिंग सलामे द्वितीय, हायर सेकेण्डरी बालक स्कूल मुलताई की मानेश्वरी भुवनेश्वर पवार ने तृतीय स्थान, कामर्स संकाय से लिटिल फ्लावर स्कूल पाथाखेड़ा के छात्र दुर्गेश पिता सुरेश मालवीय ने प्रथम स्थान और शासकीय स्कूल चोपना की छात्रा टिया पिता जीवन दास ने द्वितीय स्थान, एग्रीकल्चर संकाय से भारत भारती विद्यालय के छात्र तुषार पिता शेखर मंडल ने प्रथम स्थान और शिवम पिता ओझाराम सिरसाम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और फाईन आर्ट संकाय से शासकीय एमएलबी बैतूल की छात्रा रूबिना पिता देवराव टेकाम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
    63.79 प्रतिशत रहा 12 वीं का परीक्षा परिणाम
    जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले का कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम 63.79 प्रतिशत रहा है। जिसमें छात्रों का परीक्षा परिणाम 59.88 और छात्राओं का 67.07 प्रतिशत रहा। हमेशा की तरह ही इस वर्ष भी छात्राओं ने बाजी मारी है। जिले में कुल 2244 छात्र और 3659 छात्राएं प्रथम, 1668 छात्र और 1585 छात्राएं द्वितीय, 21 छात्र और 05 छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 1113 छात्र और 1249 छात्राओं को सप्लीमेंट्री आई है। 1522 छात्र और 1327 छात्राएं फैल हुई।

    इंजीनियर बनना चाहती है दीक्षा

    प्रदेश टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 12 वीं की छात्रा दीक्षा पवार ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती है। छात्रा सुबह, शाम समय पर प्रतिदिन पढ़ाई करती थी। अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए छात्रा ने कोचिंग लगाई। छात्रा ने बताया कि प्रदेश की मैरिट सूची में आने में उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों और माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। छात्रा दीक्षा ने अन्य विद्यार्थियों से भी कहा है कि वे बिना किसी चिंता के प्रतिदिन पढ़ाई करें। पढ़ाई करते समय समझने की जरूरत है। रट्टू तोता बनकर पढ़ाई करने से से सफलता नहीं मिल पाती है।
    10 वीं में गामिनी, अंकित और प्रीति जिले में प्रथम
    माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित है जिसमें बैतूल जिले से प्रदेश की टॉप-10 सूची में इस बार एक भी छात्र शामिल नहीं हुए। अक्सर देखने में आता था कि उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र 10 वीं में भी प्रदेश की टॉप-10 में आते थे, लेकिन इस बार एक भी विद्यार्थी नहीं आया। कक्षा 10 वीं जिले की टॉप-10 सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लाईफ कैरियर हायर सेकेण्डरी स्कूल भीमनगर आमला की छात्रा गामिनी पिता शिवपाल पवार ने 484 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और शासकीय मल्टीपरपस हायर सेकेण्डरी एक्सीलेंस स्कूल के छात्र अंकित पिता प्रवीण कुंभारे ने 480 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बडोरा की छात्रा प्रीति पिता रामकिशोर सरले ने 479 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
    कक्षा 10 वीं में 12447 विद्यार्थी उत्तीर्ण
    माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में बैतूल जिले में 10 वीं का परीक्षा परिणाम 57.90 प्रतिशत रहा है। जिसमें छात्रों का परीक्षा परिणाम 52.92 और छात्राओं का 62.64 प्रतिशत रहा है। 10 वीं में भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है। 2625 छात्र और 4216 छात्राएं प्रथम, 2830 छात्र और 2641 छात्राएं द्वितीय, 88 छात्र और 47 छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1183 छात्र और 1169 छात्रों को सप्लीमेंट्री, 3747 छात्र और 2958 छात्राएं अनुत्तीर्ण रही। इस तरह से कुल 12447 छात्र-छात्राएं

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button