MP News: एमपी के इस शहर में बनेगा फिल्म सिटी, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, जल्द शुरू हो सकता है काम

MP News: मध्य प्रदेश को जल्द ही फिल्म सिटी की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए तीन-चार जगह के नाम को लेकर चर्चा किया जा रहा है। बीते दिन छतरपुर के खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बात का जिक्र मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा की गई थी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिन नाम पर चर्चा किया जा रहा है उसमें खजुराहो का नाम टॉप पर है। खजुराहो पर्यटन के लिए काफी अच्छी जगह है और यहां बड़े पैमाने पर लोग आते हैं इसलिए यहां फिल्म सिटी बनाने से पर्यटन का और भी ज्यादा विस्तार होगा। इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
आपको बता दे की खजुराहो में दसवां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया और इस दौरान फिल्मी दुनिया से कई कलाकार भी शामिल हुए। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा घोषणा कर दिया जिससे एमपी के लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

उन्होंने कहा की फिल्म सिटी के लिए खजुराहो के नाम के साथ ही महेश्वर और भोपाल के आसपास के लोकेशन पर भी सर्वे किया जाएगा। सर्वे होने के बाद ही जगह का नाम चयन किया जाएगा। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्म सिटी का निर्माण होगा यह बात हंड्रेड परसेंट सच है।
Also Read:MP News: MP में कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, समयमान वेतनमान को मिली मंजूरी
रोजगार के बढ़ेंगे अवसर ( MP News )
मध्य प्रदेश में फिल्म सिटी का निर्माण होने से रोजगार के अवसरों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। फिल्म सिटी बनने से यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो गई जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और साथ ही साथ लोगों को काम भी मिलेगा।