Betul Today News: फ्लेक्स प्रिंटिंग एसोसिएशन बैतूल की बैठक, लिया यह बड़ा निर्णय, प्रिंटिंग करवाने वालों की जेब पर पड़ेगा असर
Betul Today News: Meeting of Flex Printing Association Betul, took this big decision, it will affect the pockets of those who get printing done
Betul Today News: बैतूल में फ्लेक्स प्रिंटिंग एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक मेंं एसोशिएसन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का केंद्र बिंदु वर्तमान में महंगाई को लेकर था। संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि सभी को एकजुट होकर एक दाम पर काम करने की जरूरत है। इससे नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। उनका कहना था कि जिस तरह से वर्तमान में समय में अलग अलग दामों पर व्यापार हो रहा है, यह बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह चलता रहा तो कई प्रीटिंग वालों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। जिस तरह से कुछ दिनों में प्रिंटिंग कार्य में बढ़ोत्तरी और नए नए लोग इस व्यापार में शामिल हुए हैं। इससे कई समस्याएं सामने आ रही है। इसलिए हम सभी को एकजुट होकर निर्धारित रेट पर काम करने की जरूरत है।
बैठक में सभी लोगों ने अपनी अपनी बातें रखी, जिस पर सभी ने सहमति दी। इसके अलावा आगामी समय में होने वाले संघ के चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से दीपक गुल्हाने, राजेश आर्य, हितेश ठाकरे, कुमुद पंवार, बबलू साहू, प्रमेश राजपूत, अंकुर जैसवाल, नयन वर्मा , कन्हैया धामोरे, दुर्गेश भाई, बादल मोटवानी, चंद्रभान बडौदे कपिल धामोड़े इत्यादि उपस्थित रहे।