MP News: उच्च शिक्षा से लेकर जन कल्याण तक, एमपी कैबिनेट बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, देखें

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि ऊर्जा और शिक्षा सहित कई विभागों से जुड़े अहम प्रस्ताव को मंजूरी दिया गया है इसके अलावा 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना भी चलाया जाएगा।
मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले ( MP News )
-ऊर्जा विभाग में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आरडीएसएस योजना के अंतर्गत सरकार ने 6000 करोड़ रूपए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को लोन के तौर पर दिया जाना स्वीकृत किया है । इसकी मदद से लोगों को बेहतर बिजली देने में सफलता मिलेगी।
– धान मिलिंग के मुद्दे पर 2023-2024 में मिलिंग राशि और प्रोत्साहन राशि और अपग्रेडेशन राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
– PM उच्चतर शिक्षा अभियान पीएम ऊषा के संचालन के बेहतर क्रियान्वय के लिए मंजूरी दी गई है।
– CM जनकल्याण कार्यक्रम 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक मनाए जाने का फैसला लिया गया है।
Also Read:MP News: नए साल में मिलेगी बड़ी खुशखबरी,बिजली बिल के रेट में होगी जबरदस्त कमी, सामने आई बड़ी जानकारी
– CM मोहन यादव के एक कार्यकाल पूरा होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश भर में किया जाएगा। इस मौके पर कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों के आवेदन लिए जाएंगे। साथ ही उन्हें भी हितग्राही बनाया जाएगा। बता दें लगभग 45 योजनाओं के हितग्राहियों को 63 सेवाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है।
– वहीँ केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास PM नरेन्द्र मोदी करेंगे, जिसका कार्यक्रम छतरपुर में होगा।
– साल 24-25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 भोपाल में आयोजित होना प्रस्तावित है।
Also Read:MP News: आज गीता दिवस के अवसर पर एमपी में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, लाडली बहनों के खाते में आएगी राशि