MP News Today: किसानों को मिलेंगे 35 हजार करोड़, इस योजना में होगा खूब फायदा

MP News Today: सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश के किसानों के लिए लगातार कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिल पाए। राज्य के किसानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आने वाले पांच सालों में राज्य के किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके लिए केंद्र सरकार एक नई योजना को मंजूरी दी है और इस योजना पर कार्य भी शुरू हो चुका है।
मध्य प्रदेश एवं राजस्थान सरकार इस योजना में संयुक्त रूप से भागीदार है और इस योजना के अंतर्गत 35000 करोड रुपए के कार्य MP में होंगे। योजना के अंतर्गत राजस्थान में 40000 करोड रुपए का कार्य होगा।
जानिए क्या है इस योजना का नाम ( MP News Today )

आपको बता दे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना का पार्वती-काली सिंध-चंबल परियोजना है। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा 22 बांध बनाए जाएंगे।
एमपी के 13 जिलों को मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, भिंड और श्योपुर में पानी की उपलब्धता बढ़ेगी। वहीं औद्योगिक क्षेत्र वाले जिलों इंदौर, उज्जैन, धार, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास और राजगढ़ के औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
पहले चरण में 13 बांध और दूसरे चरण में नौ बांध बनाए जाएंगे। दोनों चरणों का काम एक साथ किया जाएगा। इसको लेकर जल्द ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव समीक्षा बैठक करेंगे।
5 वर्ष में पूरी होगी परियोजना
मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच हुए समझौते के अनुसार पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना में कुंभराज काम्प्लेक्स, सीएमआरएस काम्प्लेक्स, लखुंदर बैराज, रणजीत सागर परियोजना तथा ऊपरी चंबल कछार में सात सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण होगा। मध्य प्रदेश में इसके तहत गांधी सागर बांध की अपस्ट्रीम में चंबल, शिप्रा और गंभीर नदी पर प्रस्तावित छोटे बांधों का निर्माण किया जाएगा।