भीषण सड़क हादसा: कंटेनर और कार की भिड़ंत में 2 की मौत, विवाह की खुशियां मातम में बदली
बैतूल। अमरावती निवासी साहू परिवार के सदस्य विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कार से इंदौर जा रहे थे। बैतूल-इंदौर हाईवे पर चिचोली के पास बेला जोड़ पर कार कंटेनर से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि सोमवार सुबह चिचोली से 25 किलोमीटर आगे बेला जोड़ चिरापाटला के पास कार और कंटेनर की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार इंदौर निवासी विकास पिता पप्पू साहू 28 वर्ष और मसाजगंज अमरावती निवासी निधि पिता मनीष साहू 11 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में मसाजगंज अमरावती निवासी पूजा पति मनीष साहू 30 वर्ष, प्रीतिका पिता मनीष साहू 5 वर्ष, मायरा पिता मनीष साहू 3 माह, इंदौर सोमनाथ चाल निवासी सोमती पति विकास साहू 24 वर्ष, विशांत पिता विकास साहू 3 वर्ष घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। हालत गंभीर होने पर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। हादसे में घायल तीन माह की मासूम मायरा की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।
कार के पुर्जे काटरकर घायलों को निकाला बाहर
हादसा इतना भीषण था कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। दोनों वाहन की भिड़त होने के बाद कार में सवार लोग फंस गए थे। पुलिस और आसपास मौजूद लोगों ने कार के पूर्जों को काटकर फसे लोगों को बाहर निकाला। कार में बूरी तरह से फसने और गंभीर चोट आने के कारण एक युवक और बालिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चिचोली थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों का चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम किया जाएगा। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है, लेकिन प्रथम दृष्ट्या यह बात सामने आ रही है कि दोनों वाहन तेज गति से चल रहे थे। वाहन से नियंत्रण खोने के कारण हादसा हुआ है।
विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था साहू परिवार
पुलिस के मुताबिक अमरावती से साहू परिवार के लोग विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अमरावती से इंदौर जा रहे थे। इसी दौरान सोमवार सुबह हादसा हो गया। घायल पूजा साहू ने बताया कि उसके चाचा के यहां विवाह समारोह कार्यक्रम था। सभी लोग बड़ी खुशी से विवाह समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे, लेकिन इंदौर पहुंचने के पहले ही चिचोली चिरापाटला के पास हादसा हो गया। घटना के बाद विवाह समारोह की सारी खुशियां मातम में बदल गई।