बैतूल। बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा का दर्शन करने जिले में अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के पंजाबराव गायकवाड़ ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अमरनाथ यात्रा 30 जून से प्रारंभ होकर 11 अगस्त तक चलेगी। उन्होंने बताया कि यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पंजाब नेशनल बैंक बैतूल के माध्यम से हो रही है। रजिस्ट्रेशन के लिए यात्री आवेदन फॉर्म, मेडिकल सर्टिफिकेट, 6 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड अनिवार्य है। मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए जिला चिकित्सालय के अनुभवी डॉ.रानू वर्मा को अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने अधिकृत किया है। जिला चिकित्सालय से मेडिकल सर्टिफिकेट मिलने के बाद यात्रियों को बैंक में 120 रूपए शुल्क जमा करना होगा, जिसके पास बैंक द्वारा पास जारी किया जाएगा। अमरनाथ सेवा समिति के शैलेंद्र बिहारिया, चंचल पांसे ने बताया कि इस वर्ष बैतूल से लगभग 2 हजार यात्रियों के पवित्र गुफा के दर्शन के लिए अमरनाथ जाने की संभावना है, जो भी यात्रा जाने के इच्छुक है, वे समिति के नितिन बारस्कर, गोपी परते, पंजाब राव गायकवाड़ से संपर्क कर यात्रा संबंधित जानकारी ले सकते है। नितिन बारस्कर ने बताया कि अलग-अलग तिथियों में अमरनाथ यात्रा के लिए यात्रियों का दल बाबा बर्फानी के जयकारों के साथ रवाना होंगा। कोविड-19 के चलते अमरनाथ यात्रा पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के गोविंद साहू, विजय धोटे, प्रकाश वंजारे, मनोहर मालवी,दिप मालवी दुर्गादास धोटे, प्रदीप गीते ने श्राइन बोर्ड का आभार व्यक्त किया है।