सिद्धाश्रम साधक परिवार ने मनाया गुरुदेव का जन्मदिन, राहगीरों, यात्रियों को कराया पोहा जलेबी का नाश्ता
आठनेर।। सिद्धाश्रम साधक परिवार के सदस्यों ने अपने गुरुदेव नारायण दत्त श्रीमाली का जन्मदिन उत्साह से मनाया। गुरुवार को नगर के बस स्टैंड पर साधक परिवार के सदस्यों ने गुरुदेव के जन्मदिन पर यात्रियों और राहगीरों को पोहा और जलेबी का नाश्ता करायाः इसके पहले गुरुदेव की आरती उतारकर उनका आशीर्वाद लिया गया। सुबह से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक चले कार्यक्रम में साधक परिवार के सभी सदस्य लोगों को प्रसाद बाटते रहे ।इस दौरान साधक परिवार के कमलाकर धाडसे अरविंद सोनी सुधाकर नागले मनोज तूमाने मनोहर जी तपूरे नारायण दा तीर गोलू सोनी दीपक साहू देवेंद्र गायकवाड गुड्डू साहू विशाल पिपरोले सहित बड़ी संख्या में साधक परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
