केरोसिन पीने से 13 माह के मासूम की मौत
बैतूल। किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि महज पानी समझ मिट्टी तेल पीने से हंसती खेलती मासूम बच्चा हमेशा के लिए परिजनों को छोड़कर चला गया. एक ऐसा ही मामला बोरदेही क्षेत्र के ग्राम डुडारिया का सामने आया है. खेलते हुए मासूम बच्चा ने केरोसिन का सेवन कर लिया. तबीयत बिगडऩे के बाद बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 13 माह का कुश पिता प्रदीप साहू निवासी डुडारिया बोरदेही ने रविवार को घर में खेलते समय बोतल में रखा केरोसिन पी लिया और बच्ची के शरीर पर भी केरोसिन फैल गया था. तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने बच्ची को उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय लाया. कुछ घंटो तक बच्ची का इलाज चलते रहा, लेकिन उपचार के दौरान सोमवार सुबह मासूम ने दम तोड़ दिया. पुलिस को परिजनों ने बताया कि बच्ची अकेली घर में खेल रही थी और खेलते-खेलते वह केरोसिन की बोतल के पास चली गई और उसने केरोसिन पी लिया. जैसे ही केरोसिन पिया उसे उल्टी होना शुरू हो गई. परिजनों ने बिना किसी देरी के उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया, लेकिन मासूम की जान नहीं बच पाई. मासूम का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.