किसानों को राहत: गेहूं बेचने के लिए 13 अप्रैल तक बुक करा सकेंगे स्लॉट
स्लॉट बुकिंग कराकर सरकार संभवत: गेहूं आवक का आकलन लगाना चाहती है, ताकि बारदाना, परिवहन और स्टोरेज जैसी तैयारी की जा सके। इसलिए 13 अप्रैल तक स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है।
ऐसे कर सकते हैं स्लॉट बुक
www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है। किसान खुद के मोबाइल से स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे, खरीदी केंद्र से भी बुकिंग हो सकेगी।
ये भी सुविधा
भोपाल की जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया ने बताया, स्लॉट बुकिंग में सेंटर और दिन का चयन करने की सुविधा दी गई है। वहीं, किसान गेहूं की मात्रा भी दर्ज कर सकते हैं।
किस समय करें स्लॉट बुकिंग?
सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक स्लॉट बुक कर सकेंगे।
कितने दिन वैध?
स्लॉट बुकिंग की वैधता बढ़ा दी गई है। पहले यह 3 दिन थी। यानी, किसान यदि 1 मई को स्लॉट बुक करता है तो वह 3 मई तक ही गेहूं बेच सकता था, लेकिन अब यह सुविधा 7 दिन की कर दी गई है।
दिक्कत आए तो क्या करें?
स्लॉट बुकिंग में कोई दिक्कत आए, तो किसान पास के खरीदी केंद्र पर जा सकते हैं। वहां पर बुकिंग हो जाएगी। इसे लेकर सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है।
किन सेंटरों पर बेच सकेंगे?
किसान अपनी तहसील के किसी भी सेंटर पर गेहूं बेच सकेंगे।
इंदौर-उज्जैन संभाग में सबसे पहले खत्म होगी खरीदी
इंदौर और उज्जैन संभाग में सरकार ने 28 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू कर दी थी, जो 10 मई तक चलेगी। इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, देवास, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, नीमच और आगर जिलों में 10 मई तक खरीदी होगी।
बाकी जिलों में 16 मई तक चलेगी
नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, भोपाल और चंबल संभाग में 4 अप्रैल से खरीदी शुरू हुई थी, जो 16 मई तक चलेगी। इनमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम्, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, भिंड और श्योपुर जिले शामिल हैं।
(न्यूज़ सूरत दैनिक भास्कर)