Betul Fireworks Shop: लॉटरी सिस्टम से पटाखा दुकानें आवंटित, दुकान संचालकों में दो फाड़, बन गई थी विवाद की स्थति

Betul Fireworks Shop: Fireworks shops were allotted through lottery system, shop operators were divided into two groups, a situation of dispute had arisen

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Betul Fireworks Shop:  
दिवाली के तीन दिन पहले  सोमवार पटाखे की दुकानें लगाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। नपा के हाल में व्यापारियों की रसीदें काटने केबाद लॉटरी सिस्टम से दुकानें भी आवंटित कर दी गई हैं। जानकारी मिली है कि लॉटरी की पर्ची निकालने के दौरान मौके पर नपा के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी, लेकिन आपसी सहमति के बाद मामला सुलझा लिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ व्यापारियों को अभी तक लाइसेंस जारी नहीं होने के कारण कलेक्ट्रेट के चक्कर भी लगाने पड़ रहे हैं।
न्यू बैतूल ग्राउंड पर लगी 104 दुकानें
पटाखे की दुकानें लगाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापारियों को न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड पर जगह आवंटित की है। सोमवार सुबह 10.30 बजे 104 व्यापारियों की रसीद काटी गई। प्रत्येक व्यापारी से नपा द्वारा जगह का किराया 2500 रुपए, टेंट किराया 3300 रुपए और संघ की राशि 500 रुपए सहित कुल 6800 रुपए वसूल किए गए हैं। लॉटरी निकाले जाने को लेकर मौके पर विवाद की स्थिति निर्मित होने की भी जानकारी मिली है बताया जा रहा है कि एक साथ पर्ची ना डालकर लाटरी निकलने के लिए अलग अलग 50- 50 पर्चियां डाली जा रही थी, जिस पर कुछ व्यापारियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई, क्योंकि लाटरी के आधार पर ही दुकाने सीरियल नम्बर से दी जा रही थी। इसी बीच देरी से मौके पर पहुंचे एक व्यापारी ने फिर से पर्ची निकाले जाने की डिमांड कर दी लेकिन अन्य व्यापारियों का कहना था कि रसीद कटाए जाने का समय सुबह 10.30 बजे तय कर दिया गया था, वाट्स एप पर मैसेज भी डाल दिए गए थे, लेकिन उक्त व्यापारी दोपहर 12 बजे विलंब से पहुंचे। दोबारा लाटरी निकालने में समय खराब ना हो इसके विरोध के बाद मामला शांत हो गया। व्यापारियों का कहना है कि लाटरी के जरिये व्यापारियों को दुकानें लगाएं जाने की अनुमति मिलने के बाद सभी व्यापारी अपनी दुकाने लगा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button