Betul Road Accident: बैतूल में दो सड़क हादसे, 5 लोगो की मौत, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जताया दुख

Betul Road Accident: Two road accidents in Betul, 5 people died, Chief Minister Dr. Mohan Yadav expressed grief

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

 

Betul Road Accident:  बैतूल जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भरकावाड़ी के पास शनिवार की रात को ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसे में तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इधर दूसरा हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुर मार्ग बंजारी माई के पास हुआ। यहां मजूदरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है। बताया जा रहा है कि मजदूर दीपावली के लिए आए थे। घर जाते समय हादसा हो गया। पुलिस ने दोनों हादसों में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी हैं।

बैतूल बाजार थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 11 बजे बैतूल-आठनेर मार्ग पर ग्राम भरकावाड़ी के पास खाद लेकर जा रहे ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसे में चुरनी निवासी रघुनाथ पिता मुरत सरियाम, कृष्णा धुर्वे और चिटाना निवासी विजय पिता मुन्ना (35) की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में रघुनाथ और विजय रिश्ते में जीजा-साले लगते है। सूचना मिलते ही रात में ही बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। मृतकों का रविवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

हादसे से ग्राम चुरनी में छाया मातम

ट्रक-बाइक सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत होने से ग्राम चुरनी में मातम छा गया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के मुताबिक तीनों मृतक युवक फर्नीचर का काम करते थे। शनिवार को तीनों युवक इलाज के लिए बैतूल आए थे। वापस लौटते समय भरकावाड़ी के पास हादसा हो गया। चुरनी गांव के दोनों मृतकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। रात में ही इस हादसे की जानकारी ग्रामीणों को मिलीं। पूरा गांव में मातम की स्थिति छा गई थीं।

ट्रैक्टर ट्राी पलटन से दो मजदूरों की मौत


कोतवाली थाना अंतर्गत बैतूल-रानीपुर मार्ग पर रविवार सुबह लगभग 7 बजे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली बंजारी माई के पास मोड़ अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में डुलारा निवासी बलराम पिता भोला (25) और श्रवण पिता चंदन (25) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्राली में सवार अन्य 12 लोग घायल हो गए। घायलों में डुलारा निवासी नंदराम पिता प्यारे उइके (40), रविकेश पिता रत्तूलाल नर्रे (27), नंदकिशोर पिता प्यारे उइके (38), संजू पिता चंदन काकोडिय़ा (45), शिवचरण पिता बिरजू (20), कैलाश पिता भग्गू काकोडिय़ा (24), बाकुड़ निवासी मल्लू पिता नानी (60), सुखराम पिता मनसा मर्सकोले (25), आकाश पिता रामसिंह कुमरे (23), बादल पिता मोती मर्सकोले (40), प्रदीप पिता अमरलाल कुमरे (24) शामिल है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है। दो युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए भोपाल रैफर कर दिया है।

— कन्याकुमारी से लौटे थे मजदूर

जानकारी के मुताबिक सारनी क्षेत्र के ग्राम डुलारा और बाकुड़ यह सभी मजदूर मजदूरी करने के लिए कन्या कुमारी गए थे। दीपावली पर्व मनाने के लिए सभी मजदूर कन्या कुमारी से रविवार सुबह ट्रेन से बैतूल पहुंचे। सभी मजदूर कमानी के पास से घर जाने के लिए ट्रैक्टर में बैठ गए। बंजारी माई के पास में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि हादसे में दोनों मृतकों के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरु कर दी है।

कलेक्टर ने घायलों का जाना हाल

हादसे की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने रविवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को घायलों का बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए गए। घायलों के परिजनों से कलेक्टर ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। घायलों को बेहतर उपचार दिया जाएगा। इलाज में कोई कमी नहीं रहेगी। घायलों के अलावा मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की।

हादसे पर सीएम ने जताया दु:ख, मृतकों को मिलेेंगे दो-दो लाख

बैतूल-रानीपुर मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी दु:ख जताया है। सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘बैतूल में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मृत्यु हो गई है। कई मजदूर घायल है। यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मृतकों के प्रति मेरी संवेदना है। जिला प्रशासन को निर्देश दिए है कि घायलों का सर्वोच्च प्राथमिकता से उपचार किया जाएं। मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी’। सीएम ने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button