हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम से मनाने बजरंग दल की बैठक सम्पन्न
आठनेर– बजरंग दल आठनेर प्रखंड इकाई ने हनुमान जनमोत्स्व धूम धाम से मनाने नगर के गुणवत मंदिर गुणवंत नगर में बैठक आयोजित की बैठक को सम्बोधित करते हुए समाज सेवी कैलाश आजाद ने सामाजिक समरसता और एकता पर बल देते हुये इसे संघठन के लिये जरूरी बताया वही प्रखंड सयोजक राहुल लोखंडे द्वारा संघठन को मजबूत करने गांव गांव वार्ड -वार्ड संघठन कार्यकारणी बनाने के लिये कार्यकर्ताओ से कहा प्रखंड मंत्री विजय धोटे व प्रखंड सह सयोजक सुरेश बडौदे द्वारा हनुमान जनमोत्स्व धूम धाम से मनाने रूप रेखा पर चर्च की गई व नगर को भगवा पताको से सजाने से लेकर अन्य कार्य की जवाबदारियां बजरंगियों ने आपस मे बाटी व हनुमान जनमोत्स्व धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया साथ ही संघठन को मजबूत करने हर वार्ड में बजरंग दल का गठन करने का निर्णय लिया गया इसी के अंतर्गत गुनवन्त नगर की वार्ड इकाई का गठन किया गया सर्व सम्मति से वार्ड इकाई सयोजक मनोज कुयते सह सयोजक देवीदास वानखेड़े शैलेश उइके महाविद्यालय प्रमुख आसिष कुयते आखडा प्रमुख विकास कुयते गौरक्षा प्रमुख गणेश बारपेटे सुरक्षा प्रमुख श्लोक ठाकुर सत्संग प्रमुख रूपेश कुयते सदस्य शुभम गलफ्ट राहुल पण्डागरे सोनू धोटे वेदांत गीद आशीष बामने अन्य बनाये गये बैठक में प्रमुख रूप से गणेश धोटे करन बडौदे जानी वाघमारे विकास बडौदे अर्जुन सेमलकर नितिन धुर्वे प्रतीक सोनी हिमांशु जगताप आदित्य मुलिक उमाशंकर सरियाम शुभम डोंगरे राजा बोरवार आकाश कुयते गोलू डोंगरे सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्य करता उपस्थित थे