करुणा अस्पताल की फिर सामने आई करतूत, 3 और गर्भपात कराने का खुलासा
बैतूल। करूणा अस्पताल की करतूतों का और भंडाफोड़ हुआ है. अवैध रूप से गर्भपात कर लिंग परीक्षण के और तीन मामले सामने आए है. तीन नए मामले सामने आने के बाद धाराओं में और इजाफा किया जाएगा. अस्पताल से दो सोनोग्राफी मशीनें जब्त की है जिनका रिकार्ड खंगाला जा रहा है. शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारवार्ता आयोजित की गई जिसमें एसपी सिमाला प्रसाद, एएसपी नीरज सोनी, मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया, आमला थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे प्रमुख रूप से उपस्थित थे. एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि गत दिनों आमला थाना क्षेत्र में कक्षा 10 वीं में पढऩे वाली नाबालिग छात्रा के साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने दुराचार किया. नाबालिग गर्भवती हो गई थी जिसका बैतूल के करूणा अस्पताल में गर्भपात किया गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रकाश भोजेकर निवासी उमरिया, माया भोजेकर, राजेन्द्र पिता रामजी भोजेकर एवं करूणा अस्पताल की डॉ वंदना कापसे निवासी लिंक रोड बैतूल को गिरफ्तार किया है. जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया। इस मामले के अलावा गर्भपात के और तीन मामले सामने आए है. एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि जांच में पाया गया कि आमला की नाबालिग छात्रा का गर्भपात कराने के अलावा करूणा अस्पताल में तीन और अवैध रूप से गर्भपात कराए है. जिसमें कोतवाली थाने के अंतर्गत आने वाली 16 वर्षीय किशारी शामिल है. यह किशोरी मजदूरी का काम करती जिसका करूणा अस्पताल में गर्भपात कराया गया. इसके अलावा चिचोली थाना क्षेत्र के एक 19 वर्षीय युवती का गर्भपात किए जाने का मामला सामने आया. इसके अलावा हाल ही में एक और 13 वर्षीय किशोरी ने स्वयं आगे आकर गर्भपात की जानकारी पुलिस को दी है. इस तरह से कुल 3 और गर्भपात के मामले सामने आए जिसमें एक दुराचार पीडि़ता भी शामिल है. इन तीन मामलों के सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में फिर इजाफा किया जाएगा. एसपी ने बताया कि आमला थाना क्षेत्र की नाबालिग का गर्भपात किए जाने के मामले सामने आने के बाद धीरे-धीरे और भी मामले सामने आने लगे है. लोगों को जैसे-जैसे जानकारी लगती जा रही है वे सीधे पुलिस से संपर्क कर रहे है.
दो सोनोग्राफी जब्त जिसमें एक अवैध
एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि करूणा अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो सोनोग्राफी मशीनें जब्त की है, जिसमें से एक सोनोग्राफी मशीन अवैध पाई गई और एक सोनोग्राफी का रजिस्ट्रेशन पाया गया. जो सोनोग्राफी मशीन वैध पाई गई है उस मशीन से लगभग 400 से 500 सोनोग्राफी होना पाया गया है. अवैध मशीन से कितनी सोनोग्राफी हुई है जिसकी जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद और भी मामले सामने आने की संभावना जताई है. एसपी का कहना है कि जितनी भी सोनोग्राफी हुई है उसमें यह बात सामने आई है कि पहली बार सोनोग्राफी कराने वाली महिलाओं की संख्या ज्यादा है. सोनोग्राफी कराने वाली महिलाओं की लिस्ट पुलिस को मिल गई है. इन सभी महिलाओं से संपर्क कर सोनोग्राफी के संबंध में जानकारी ली जाएगी.
300 फीट बोरवेल में मिला भ्रूण
पुलिस के मुताबिक आमला थाना क्षेत्र की नाबालिग का गर्भपात होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और भ्रूण के बारे में जानकारी जुटाई गई. जिसमें गर्भपात कराने वाली डॉ वंदना कापसे ने बताया था कि गर्भपात के उपरांत भ्रूण को आरोपी प्रकाश के माता-पिता दिया गया था. पुलिस ने आरोपी की मां माया बाई और पिता राजेन्द्र भोजेकर को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया. इस दौरान पूछताछ की गई तो आरोपी के माता-पिता ने बताया कि गर्भपात के बाद भ्रूण को उन्हीं के मकान के पीछे खोदे गए 300 फीट सूखे शासकीय बोरवेल में डाल दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के बताए गए निशानदेही पर मौके पर पहुंचकर बोरवेल से भ्रूण को बरामद किया है. भ्रूण का आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम किया गया. भ्रूण को डीएनए टेस्ट के लिए भी भेजा जाएगा.