बैतूल– जिले में गर्मी के तेवर बढ़ते ही जा रहे है। तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। बढ़ती गर्मी और विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों के संचालन समय में बदलाव करने के आदेश जारी किए है। आदेश के मुताबिक जिले में संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय, नवोदय, सीबीएसई शैक्षणिक संस्थाओं के संचालक का समय प्रात: 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक नियत किया गया है। परीक्षाएं यथावत संचालित रहेगी। भीषण गर्मी के समय स्कूलों में विद्यार्थी परेशान हो रहे थे। स्कूलों के समय में बदलाव होने के चलते विद्यार्थियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। विद्यार्थियों के पालकों ने भी स्कूल समय में किए गए बदलाव की सराहना की है। कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि सभी स्कूलों को उक्त आदेश का कढ़ाई से पालन करना होगा। कोई भी स्कूल नियम विरूद्ध संचालित होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।