बैतूल: मुलताई रेलवे स्टेशन पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह प्लेटफार्म क्रमांक एक पर पहुंचे लोगों ने शेड में बने चबूतरे पर लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति को सोए हुए हालत में पड़ा देखा और एक ही स्थिति में पड़े होने के चलते शंका हुई तो रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मियों को इसकी जानकारी दी स्टेशन मास्टर ने आमला जीआरपी को प्लेटफार्म क्रमांक एक पर अज्ञात व्यक्ति के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना दी वही जीआरपी की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची और प्लेटफार्म क्रमांक एक पर पड़े शव को सरकारी अस्पताल लाया डायल हंड्रेड वाहन के आरक्षक प्रदीप कहार ने बताया कि घटनास्थल जीआरपी थाना आमला क्षेत्र अंतर्गत आता है। इसलिए आगे की कार्रवाई जीआरपी पुलिस अमला द्वारा की जाएगी मृतक के पास लाल कलर का थैला मिला है। जिसमें मांस सब्जी शक्कर रखा हुआ है। अमेरिका तक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।