युवा संवाद कार्यक्रम : बैतूल की छात्रा ने सीधे मुख्यमंत्री से किया प्रश्न
बैतूल। कॉलेजों में आज युवा संवाद कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉलेज के विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल होने का मंत्र बताया। कार्यक्रमों में बैतूल जेएच कॉलेज की छात्रा कृतिका चौरसिया ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से युवा संवाद कार्यक्रम में पूछा कि परीक्षा में सफल होने के लिए विद्यार्थियों को क्या करना चाहिए। छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे पहले तो विद्यार्थी को अपने आप पर भरोसा और आत्म विश्वास होना चाहिए। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसे भगवान ने टैलेंट नहीं दिया। इस समय में कोई भी कमजोर नहीं है। हर कोई विद्यार्थी बड़े से बड़ा काम कर सकता है। परीक्षा में सफल होने के लिए एकाग्र मन से पढ़ाई करना चाहिए। शरीर, मन और बुद्धि तीनों एकाग्र रहेगी तो पढ़ाई में आसानी होती है। मुख्यमंत्री ने अपने छात्र जीवन के समय को बताते हुए कहा कि वे भी एकाग्रचित होकर पढ़ाई करते थे। ऐसा नहीं होना चाहिए कि विद्यार्थी कॉलेज में बैठे है और उनका ध्यान कहीं और भटक रहा है। ऐसी स्थिति में पढ़ाई करना बहुत मुश्किल हो जाता है। विद्यार्थियों को एकाग्रचित होकर पढऩा चाहिए। विद्यार्थी एक समय में एक ही काम करें, पढ़ाई के समय पढ़ाई, खेलने के समय खेल खेले। सीएम ने कहा कि परीक्षा के समय विद्यार्थियों को रट्टू तोता नहीं बनना चाहिए। रटकर जाने वाले विद्यार्थी के समय भूल जाते है। इसलिए विद्यार्थियों को रटने के बजाय समझना चाहिए। सीएम ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा के समय घबराने की आवश्यकता नहीं है। बिना किसी घबराए परीक्षा दे सफलता जरूर मिलेगी। युवा संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जेएच कॉलेज में भी किया गया। जहां बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे और सीएम द्वारा बताया गया कि सफलता के मंत्र को समझा।