बैतूल के सभी कॉलेज बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में शामिल

भोपाल – कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश में पांच नए इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप करने का फैसला लिया गया है। भोपाल के बैरसिया, सीहोर के आष्टा, धार के तिलगारा, मेगा औद्योगिक पार्क रतलाम और नरसिंहपुर में इंडस्ट्रियल एरिया मंजूर किए गए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इसमें 32 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश होने की संभावना है। 38 हजार 450 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। देश के सबसे बड़े मेडिकल डिवाइस पार्क को भी मंजूरी मिली है। यह उज्जैन के विक्रमपुरी इलाके में 360 एकड़ में बनेगा। इसमें 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश आने की संभावना है।

कैबिनेट ने कमलनाथ सरकार के एक फैसले को पलट दिया है। छिंदवाड़ा के राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले बैतूल जिले के सभी सरकारी और निजी कॉलेजों को वापस भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (BU) को सौंपा गया है। BU के क्षेत्राधिकार में फिर से 8 जिले होंगे। बैतूल को BU में शामिल करने के लिए छात्र भी मांग उठा रहे थे।

प्रदेश में कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण विकास बैंक के लिए अंश पूंजी और राज्यांश की हिस्सेदारी देने का फैसला लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 1172 शाखाएं संचालित हैं। इसके अलावा नए इनोवेशन और आइडिया पर काम वाले युवाओं को अब इंस्टीट्यूशनल व्यवस्था की गई। इसके लिए राज्य स्तरीय सशक्त समिति SLEC का गठन किया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हाल में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी द्वारा जारी रिपोर्ट में मध्यप्रदेश में 1.4% बेरोजगारी की दर दर्ज हुई है, जो अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है। साथ ही मध्यप्रदेश सुशासन रिपोर्ट जारी करने वाला देश का पहला राज्य बना है।
(न्यूज सोर्स दैनिक भास्कर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button