आदिवासी महिलाओं ने दिखाई ईमानदारी, रुपयों से भरा बैग वापस किया
रुपयों से भरा बैग छोड़कर गई कला नर्रे निवासी गुढी बाजार में रोते रोते अपना रुपयों से भरा थैला ढूंढ रही थी पैसे नही मिलने पर पीड़ित महिला ने थाने आकर पैसे गुमने की बात बताई |
ईमानदारी दिखाते हुए दोनो महिलाओं ने थाने आकर पैसे दिए इसी दौरान बैतूल बाजार पुलिस ने बाजार जाकर पीड़ित महिला को थाने लाया और रुपयों से भरा थैला वापिस दिलाया | पीड़ित महिला ने थैला खोलकर अपने पैसे गिने तो पूरे 32 हजार रुपये उसे वापिस मिल गए | पीड़ित महिला ने बताया कि ठेके से खेत जोता है खेत मालिक को पैसे देने थे तो बैंक से 20 हजार रुपये निकाले और जेवर गिरवहीँ रखकर 12 हजार रुपये लाये थे जो गुम गए थे उसे उसके पैसे वापिस मिल गए जिससे उसे बहुत खुशी हुई।