युवक- युवती का पेड़ पर लटका मिला शव, आठनेर निवासी है युवक
बैतूल– जिला मुख्यालय से सटे चिखलार के लालया पहाड़ी के जंगल मे युवक युवती का शव पेड़ पर लटका मिला है। जानकारी मिलते ही कोतवाली घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया। कोतवाली थाना अपाला सिंह ने बताया कि सोमवार रात को पहाड़ी पर युवती का शव लटका होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। युवक-युवती दुपट्टे का फंदा बनाकर पेड़ पर फांसी पर लटके मिले है। दोनों का लगभग 15 दिन पुराना शव होने की संभावना है। दोनों के शव कंकाल बनने की स्थिति में पहुंच गए है। पुलिस को मौके से मृतक युवक के पास से पर्स और मोबाइल फोन मिला है जिसके आधार पर युवक की पहचान आठनेर बेलकुण्ड निवासी राजकुमार बारस्कर के रूप में की है। युवती की पहचान अभी नहीं हो पाई है। युवक युवती ने आत्महत्या की या फिर और किसी कारण से उनकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर युवती की शिनाख्त करने में जुट गई है।