बैतूल– पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रविवार को जिले भर के अध्यापक पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के लिए राजधानी भोपाल गए थे। जिसमें प्रभात पट्टन ब्लाक बिसनुर संकुलन के अध्यापक भी शामिल है। अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करना शुरू किया वैसे ही पुलिस ने अध्यापकों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया था। बिसनुर संकुलन के अध्यापकों को पुलिस ने तुलसी नगर में गिरफ्तार किया है। जिसमे अरविन्द गलफट , नामदेव पोटफोड़े, हरिभाऊ महाले ,सुरेश लोखंडे , लीलाधर देशमुख, दसरथ गावंडे, खुसराज कापसे शामिल है। कुछ घंटे तक गिरफ्तारी के बाद सभी को रिहा कर दिया है। अध्यापकों ने कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे और उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे इसकी जवाबदारी सरकार की होगी।