पुलिया के नीचे गिरे बाइक सवार, रात भर बेहोशी की हालत में पड़े रहे
ज्ञानू लोखंडे बैतूल
बैतूल– बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गए हादसे में दो युवक घायल हो गए हैं। 108 एंबुलेंस की सहायता से युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है।जानकारी के अनुसार
गढ़ा से जुनावानी रोड पर हुआ हादसा जिसमे गेंदराव उइके पिता फुलेसिंग 21 वर्ष जुनावानी , राजकुमार पिता मगरिया दहिकर घायल हो गए है। हादसा सोमवार बीती रात का बताया जा रहा है। दोनों युवक 8 फिट गहरी पुलिया से नीचे गिर गए। सूचनी ग्रामीणों ने सुबह 6 बजे 108 को दी। परिजनों ने बताया कि दिनों युवक बाइक से ग्राम बोदी से जुनावानी आ रहे थे। युवक पूरी रात पुलिया में घायल अवस्था मे पड़े रहे। मंगलवार सुबह शौचालय जाते वक्त ग्रामीणों ने देखा और 108 को सूचना दी।