पुरानी पेंशन बहाल करने सड़क पर उतरे अधिकारी कर्मचारियों, निकाली विशाल रैली
बैतूल। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रविवार को जिला मुख्यालय पर अधिकारी, कर्मचारियों ने विशाल रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार प्रभात मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अधिकारी कर्मचारियों ने 1 जनवारी 2005 से बंद मध्यप्रदेश के समस्त पुरानी पेंशन विहीन अधिकारियों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 के अनुसार पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। साथ ही नवीन शैक्षणिक संवर्ग में पेंशन ग्रेज्युटी, क्रमोन्नती व अन्य लाभ के लिए वरिष्ठता प्रथम नियुक्त दिनांक से मान्य किए जाने की भी मांग की है।
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि सरनेकर ने बताया कि मध्यप्रदेश में एनपीएस के दायरे में 8 लाख से अधिक कर्मचारी है, जो कि अपनी मूलभूत मांग पुरानी पेंशन बहाली के लिए इस समय आंदोलनरत है और इनकी मुख्य मांग विधानसभा तक पहुंच चुकी है। पुरानी पेंशन की जगह पर बाजार आधारित न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस जारी की है, जिसके विरोध में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग को लेकर प्रांतीय आह्वान पर 52 जिलों में शनिवार को एक साथ रैली निकाली गई। इसी के तहत बैतूल जिला मुख्यालय पर पुरानी पेंशन बहाली के संयुक्त जिला सयोंजक रमेश बारस्कर, अध्यक्ष रवि सरनेकर, मध्य प्रदेश कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भीमराव, राजेंद्र कटारे के नेतृत्व में छत्रपति शिवाजी चौक से रैली निकाली गई, जो प्रमुख मार्गो से होते हुए लल्ली चौक पहुंची। इस दौरान यहां प्रदर्शन किया गया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
यह अधिकारी, कर्मचारी रहे शामिल–
ज्ञापन के दौरान पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि सरनेकर, आदर्श शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कटारे, अजाक्स संगठन लीलाधर नागले, अध्यापक कांग्रेस संगठन जिला अध्यक्ष भीमराव लांजीवार, आम अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष मदन लाल डढोरे, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़, राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भीम धोटे, हिम्मत सिंह वर्मा,
प्रवीण नरवरे, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अनीता सोनारे, अशोक श्रीवास, महिला बाल विकास विभाग बैतूल, स्वास्थ्य विभाग जिलाध्यक्ष रजनी कालभोर, ब्लॉक अध्यक्ष एनपीएस धनराज पाटिल, चिचोली से सचिन आर्य, अतुल आर्य, गोकुल प्रसाद झरबड़े, मुलताई से भोजराज गुजरे, आर के मालवी, जितेंद्र खन्ना, विनोद पड़लक, पट्टन से रमेश बारस्कर, सुनील घोरमाड़े, अनिल कापसे, रमेश बारस्कर, मनीष हुरमाड़े, प्रभाकर खातरकर, रवि अतुलकर, विजय कोरी, गंगा राम घुड़ाले, श्रीराम भुस्कुटे, संगीता पवार, उर्मिला कटारे, रितु वरवड़े, रेखा कापसे, माया भूमरकर, विजय पटैया, आठनेर से भीमराव दवन्डे, आरती सातनकर, आकाश प्रधान, संजीव लोखंडे, उत्तम घोड़की, घोड़ाडोंगरी से राजेश मन्नासे, सीमा असवारे, आमला से साहेबराव चिल्हाटे, हेमराज पाटिल, द्वारका पवार, शैलेंद्र बिहारिया, अरुणा महाले, दीपक, घनश्याम वरवड़े, कालूराम पाटिल, सुनील नन्दनवार, रावेंद्र तिवारी, यादोराव नागले, प्रकाश देवड़े, अनिल गोस्वामी, शरद सोनी, हेमन्त जैन, हेमन्त भावसार, राजकुमार राठौर, दीपक महाले, अमरलाल यादव, रामविलास बामने, हेमन्त जोशी, विक्रम इथापे, ओप्रकाश साहू, सुभाष सिंह ठाकुर, अमलेंदु मिश्रा, जितेंद्र देशमुख, राजू गंगारे, हेमन्त, पीयूष खातरकर, वन्दना झरबड़े, मिलन टिमोती, धनराज रावते, रश्मि मोहबे, राखी ज्ञानचंदानी, कमला दवन्डे, विपाशा मिश्रा, सरोज, बाला माथनकर, विनोद गोचरे, विजय साहू, नन्दकिशोर इवने, सुनील पंडाग्रे, राजू आठनेरे, सुरेश लोखंडे, ललिता पंडाग्रे, गीता नागले, कलिता खातरकर, पूनम सहित ग्रामीण और विकास खंड, तहसील स्तर पर कार्यरत विभिन्न 56 विभाग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।