ज्ञानू लोखंडे बैतूलबैतूल– चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रभात पट्टन विकासखंड के ग्राम सिरडी में नौ दिवसीय अखंड गुरु मंत्र जप एवं शतचंडी अनुष्ठान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है। पूज्य गुरुदेव स्वामी निखिलेश्वरानंद जी के समर्पित साधक और गुरु साधकों के मन में गुरु के प्रति कूट-कूट कर विश्वास भरने वाले ऐसे साधक रघुनाथ लोखंडे ने बताया कि सिद्धाश्रम साधक परिवार जोधपुर शाखा सिरडी के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम सिरडी तहसील मुलताई जिला बैतूल में दिव्य ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पीछे 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक नौ दिवसीय अखंड गुरु मंत्र जप एवं शतचंडी अनुष्ठान यज्ञ आयोजित किया जा रहा है। 2 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे कलश स्थापना होगी। 9 दिन तक अखंड गुरु मंत्र से आहुतियां दी जाएगी। प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक अभिषेक होगा। प्रातः 10:00 बजे से माँ शतचंडी का पाठ किया जाएगा। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में गुरु साधक उपस्थित होंगे।श्री लोखंडे ने बताया कि बाहर से आने वाले साधकों के लिए रुकने और भोजन की पूर्ण व्यवस्था की गई है।