बैतूल– कोठी बाजार सीमेंट रोड स्थित ज्वेलर्स की दुकान से एक दंपत्ति ने दिनदहाड़े मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिए। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ज्वेलर्स के संचालक की शिकायत पर कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कोठी बाजार सीमेंट रोड स्थित श्रीमामाजी ज्वेलर्स में ज्वेलरी खरीदने आए एक दंपत्ति ने ढाई लाख रुपये कीमत का सोने का हार चोरी कर लिया है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । एक महिला और पुरुष दुकान में ज्वैलरी देख रहे हैं इसी दौरान वे एक हार चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। दुकान के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे खांगले गए तो उक्त दंपत्ति एक ऑटो में सवार होकर आते दिखाई दे रहे हैं। कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शनिवार शाम को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।