दिनदहाड़े गोवंश तस्करी, गोवंश से भरा बोलेरो वाहन पकड़ाया

बैतूल– गौ तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि दिनदहाड़े बेखौफ होकर मवेशियों की तस्करी करने लगे है। राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों के चलते एक बार फिर गोवंश से भरी बोलेरो वाहन को पकड़ा है। राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन में मवेशियों को बेरहमी से भरकर ले जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह मलाजपुर के पास संगठन के कार्यकर्ताओं ने बोलेरो वाहन को पकड़ा है वाहन में 7 गोवंश को बेरहमी से पैर बाधकर भरा था। गोवंश से भरी गाड़ी को पकड़ने के बाद इसकी सूचना चिचोली थाना पुलिस को दी है पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया है। दीपक मालवीय ने बताया कि जिले में गोवंश तस्करी नहीं थम रही है तस्करों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है। राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ता जान जोखिम में डालकर गौ तस्करों से मुकाबला करते हुए गोवंश को कत्लखाने ले जाने से बचा रहे।
गाड़ी को पड़ने में शिवा यादव, राजेश विश्वकर्मा, कमलेश यादव,मयूर यादव,आशिष आर्य, सरपंच आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



