Advertisement

12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का कोविड टीकाकरण प्रारंभ

बैतूल– मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल डॉ ए.के.तिवारी ने बताया कि दिनांक 23 मार्च 2022 को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि. बैतूल में 12 से 14 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे द्वारा किया गया। सर्वप्रथम अभय पिता श्री नामदेव देशमुख, विद्या संस्कार वैली पब्लिक स्कूल कक्षा 9वीं निवासी ताप्ती नगर बडौरा बैतूल ने कोर्बेवैक्स का टीका जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में लगवाया। कुमारी सारा पिता श्री अतीक खान, निवासी आजाद वार्ड बैतूल, कुमारी कशक दवंडे पिता श्री दीपक दवंडे, कुमारी आयशा अली पिता श्री सैय्यद अली, कुमारी अक्षरा पिता श्री प्रभात मिश्रा, धनंजय पिता श्री प्रदीप कुमार साहू, कुमारी मंजरी पिता श्री सत्यव्रत शुक्ला द्वारा उत्साह के साथ टीका लगवाया गया एवं अपने अन्य सहपाठियों को यह संदेश दिया गया कि अतिशीघ्र कोरोना बीमारी से बचाव हेतु टीका लगवायें एवं कोरोना से सम्पूर्ण सुरक्षा पायें।
डॉ. योगेश पंडाग्रे द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर, रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उनके द्वारा टीकाकरण दल से वेक्सीन के संबंध में जानकारी ली गई एवं 12 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को निःशुल्क टीकाकरण का लाभ लेने हेतु अपील भी की गई। डॉ. पंडाग्रे द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये उक्त आयु वर्ग के अन्य बच्चों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में रेडक्रास के चेयरमेन डॉ. अरूण जयसिंहपुरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट, संस्था प्राचार्य श्री जी.बी. पाटनकर, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. विनोद शाक्य, उप मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले, श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर, शहरी क्षेत्र नोडल अधिकारी श्री योगेन्द्र कुमार, प्रधान पाठिका श्रीमती प्रेरणा इंगले, श्री, हीरेन्द्र शुक्ला, श्री धर्मेन्द पंवार सहित स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी तथा शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे।
डॉ. तिवारी ने बताया कि 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना से सुरक्षा के लिये कोर्बेवैक्स का टीका निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों एवं विद्यालयों में लगाया जा रहा है। इस वेक्सीन के 28 दिन के अंतराल पर 2 डोज देने का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण अभियान के दौरान गर्मी के मौसम को देखते हुये बच्चों के वेक्सीनेशन के पूर्व प्रत्येक केन्द्र पर बच्चों के लिये ओ.आर.एस. घोल की सुविधा उपलब्ध है। वर्ष 2008 एवं 2009 में जन्मे समस्त बालक बालिकाऐं कोविड-19 टीकाकरण हेतु पात्र होंगे। वर्ष 2010 में जन्मे केवल वह बालक बालिकाऐं कोविड-19 टीकाकरण हेतु पात्र होंगे जिन्हें 12 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। 12 से 14 आयुवर्ग के बालक बालिकाओं के टीकाकरण हेतु पंजीयन प्रक्रिया कोविन पोर्टल पर ऑल लाइन उपलब्ध है, साथ ही ऑन साइड पंजीयन (वॉक इन) की सुविधा भी सत्र स्थल पर रहेगी। निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों एवं विद्यालयीन स्टाफ से अपेक्षा है कि बच्चों को टीका बांह के ऊपरी हिस्से में लगाया जाना है अतः सहूलियत के अनुसार कपडे़ पहनकर आने एवं नाश्ता ग्रहण कर ही विद्यालय आने हेतु प्रेरित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button