कोरोना का हॉटस्पॉट बनने लगा घोड़ाडोंगरी, आज फिर मिले मरीज
बैतूल– जिले में कोरोना संक्रमण जरूर कम है लेकिन संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे है। घोड़ाडोंगरी कोरोना का हॉटस्पॉट बनते जा रहा है। कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ए के तिवारी ने बताया कि सोमवार रात को आई कोरोना रिपोर्ट में घोड़ाडोंगरी में नए 2 कोरोना मरीज मिले है। इसके पहले भी 18 मार्च को घोड़ाडोंगरी में ही 9 और 20 मार्च को 4 कोरोना मरीज मिले थे। जिले से प्रतिदिन जाँच के लिए लगभग एक हजार सेम्पल भेज रहे है। अभी भी कई सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है।