विपक्ष में भाजपा से अकेले पंगा ले रहे निलय डागा, अन्य विधायक चुप
बैतूल – प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार गिरी और भाजपा सत्ता में आई है तब से लेकर अभी तक देखने में आया है कि विपक्ष की भूमिका में सिर्फ बैतूल विधायक निलय डागा ही दिख रहे हैं। भाजपा से पंगा लेने वाले निलय डागा इकलौते विधायक है। अन्य विधायक साथी भाजपा की मोर्चा बंदी करने में लगभग फेल साबित हो रहे हैं। विधायक श्री डागा ने कोविड काल में लोगों की हुई परेशानियों को मुखरता से उठाया और विपक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है। प्रदेश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर भी भाजपा पर जमकर प्रहार किया है। किसानों को हो रही परेशानियों को लेकर भी श्री डागा ने कई बार सरकार पर हमला बोला है। अभी ताजा स्थिति को भी देखा जाए तो विपक्ष की भूमिका में सबसे आगे विधायक श्री डागा ही है। विपक्ष की भूमिका कौन से विधायक सबसे आगे है इस पर ज्ञानवाणी ने कई लोगों से चर्चा की जिसमें यह बात सामने आई है कि अधिकतर लोगों ने बैतूल विधायक श्री डागा को ही विपक्ष की भूमिका में सबसे आगे होना बताया है।