कुएं में गिरने से युवती की मौत, 15 दिन बाद था विवाह
बैतूल। आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम साईखेड़ा खुर्द में एक युवती की कुएं में गिरने से मौत हो गई। कुछ दिन बाद युवती का विवाह होने वाला था। मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है। आठनेर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंजू धोटे उम्र 27 निवासी साईखेड़ा खुर्द गुरूवार सुबह पानी भरने के लिए घर के पीछे स्थित कुएं पर गई थी, जिसका शव कुएं में पड़ा मिला है। पुलिस ने संभावना जताई है कि युवती की पानी खीचते समय पैर फिसलने के चलते कुएं में गिरने से मौता हो गई। बताया जा रहा है कि युवती का 15 दिन बाद विवाह होने वाला था और आज गुरूवार को कॉलेज का प्रश्न पत्र भी था। फिलहाल पुलिस इस घटना को हादसा मान रही है, लेकिन परिजनों के बयान दर्ज करने और विवेचना के बाद ही युवती के मौत के कारण सामने आएंगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।