युवती ने माचना नदी में लगाई छलांग, जलकुंभी के कारण बच गई जान
बैतूल– बडोरा में एक युवती ने पुलिया से माचना नदी में छलांग लगा दी। नदी में जलकुंभी होने के कारण युवती की जान बच गई। बैतूल बाजार थाना प्रभारी एबी महसकोले ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 11 बजे द्वारका नगर निवासी 21 वर्षिय युवती को परिजनों ने फटकार लगा दी। युवती गुस्से में माचना पुलिया पर पहुँची और पुलिया से सीधे माचना नदी में कूद गई। गनीमत यह रही कि नदी में जलकुंभी होने से युवती पानी मे नही डूबी और ना ही गंभीर चोट लगी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को तत्काल नदी के बाहर निकाला गया।