मोबाईल विवाद: गर्दन पर चाकू से हमला युवक की मौत, बड़ा भाई गंभीर घायल
बैतूल। मोबाईल को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाईयों पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में एक भाई की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि सोमवार की रात को ग्राम महदगांव में मोबाईल के विवाद को लेकर लोकेश उर्फ लंकेश पिता गेंदलाल सरियाम (25) और युवक के भाई छोटू पिता गेंदलाल (20) पर चीकू चौबे सहित अन्य लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. छोटू के गले में चाकू लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं लोकेश गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है. घायल लोकेश ने बताया कि वह बोरीकास का निवासी है और वह हाल ही में अपने ससुराल महदगांव में रहकर ट्रेक्टर चलाने का काम करता है और छोटा भाई छोटू घाने पर काम करता था. लोकेश ने बताया कि सोमवार की रात को चीकू ने उसका मोबाईल तोड़ दिया. मोबाईल तोडऩे पर मोबाईल मांगा तो नहीं दे रहा था और मैंने भी चीकू का मोबाईल छीन लिया. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ा कि एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट हो गई. चीकू, रितेश, प्रदीप सहित अन्य लोगों ने छोटू और मेरे ऊपर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लोकेश के पेट में लगा है और छोटू के गले में लगा था. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने छोटू सरियाम को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि मोबाईल को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ धारा 302, 307 धारा के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज करने के बाद ही घटना के संबंध में और जानकारी मिल पाएगी. मारपीट करने वाले आरोपी कितने है यह भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घायल युवक के बयान दर्ज कर पाएंगे इसके बाद आरोपियों की संख्या के बारे में पता चल पाएगा. हत्या करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस महदगांव पहुंची थी, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लगा है.