बिजली कर्मचारियों के पीछे कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा युवक, जान बचाकर भागे कर्मचारी
बैतूल। बिजली वसूली के दौरान आए दिनों बिजली कर्मचारियों के साथ विवाद और मारपीट की घटनाएं सामने आती है। कुछ ऐसा ही एक मामला मुलताई क्षेत्र का भी आया है। काटी गई बिजली कनेक्शन को जोड़ने और वसूली के लिए कर्मचारी गए थे। गांव के एक युवक कर्मचारियों के पीछे कुल्हाड़ी लेकर दौड़ पड़ा और जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारी जान बचाकर भागे। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। थाने में की गई शिकायत में कर्मचारियों ने बताया कि रविवार को लाईन स्टॉफ स्थाईकर्मी देवराज पवार एवं कुशल श्रमिक दिलीप धोटे उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मार्च माह वसूली करने और काटे गए विद्युत कनेक्शन को जोड़ने के लिए ग्राम सांईखेड़ा खुर्द गए थे। बताया जा रहा है कि बिजली बिल नहीं भरने के कारण कुछ ग्रामीणों की बिजली कनेक्शन काट दिए गए है। एक ग्रामीण ने बकाया राशि भर दी जिसका बिजली कनेेक्शन जोड़ने और बिजली वसूली के लिए कर्मचारी गए थे। इसी दौरान गांव के ही सुमरत पिता साहेबराव सोनारे द्वारा बिजली कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया। कहने लगा कि तुमने बिजली कैसे काट दी है। विद्युत विभाग के कर्मचारी जैसे ही फोन पर चढ़े वैसे ही सुमरत दौड़ते हुए गया और घर से कुल्हाड़ी निकाली और कर्मचारियों के पीछे कुल्हाड़ी लेकर दौड़ गया। कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागने लगे। इसी दौरान कर्मचारी देवराव पवार को सुमरत ने पकड़ लिया और उसके साथ झूमाझटकी की। झूमाझटकी के दौरान कर्मचारी के जेब में रखे 6 हजार 500 रूपये भी गिर गए। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उनके साथ की घटना की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दी और घटना की शिकायत सांईखेड़ा थाने में दर्ज की है। कर्मचारियों ने गाली गलौच कर मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।
वीडियो में युवक द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया इसलिए वीडियो म्यूट कर दिया है।