धर्मांतरण रोकने गए हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पर किया हमला
संगठन के कार्यकर्ताओं ने गंज थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज की और ईसाई मिशनरियों के खिलाफ नारेबाजी की है।शिकायत में बताया कि
नगर के हमलापुर क्षेत्र में रविवार को कुछ ईसाई प्रचारकों द्वारा जनजातीय, अनुसूचित जनजाति व गरीब लोगो को बहला फुसलाकर व लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। इसका पता हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों को चलते ही संगठन के लोग मोके पर पर पहुंच गए वहां पहुंचते ही धर्मांतरण कराने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मार पीट की गई। एक ईसाई प्रचारक ने तो पत्थर उठाकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता का सर कुचलने का प्रयास किया है।
हिन्दूवादी नेता प्रवीण गुगनानी,रवि लोड, निक्की प्रधान,दीपक मालवीय,पवन मालवीय,मोनू साहू,भावेस चढ़ोकार सागर करकरे, ने गंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस विभाग से संगठन के पदाधिकारियों के साथ हुई मारपीट एवं धर्मपरिवर्तन के मामले में प्रशासन से उचित कार्यवाही हेतु निवेदन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित शिवम् आजाद, योगेश आजाद, बंटी आरसे, निक्की राजपूत ,लोकेश साहू, अभिषेक धोटे,श्रेयांश चौहान,अभिषेक घोटे, विवेक साहू, ऋषि भार्गव, मनोज देशमुख(नगर कार्यवाह) आदि सहित लगभग सौ कार्यकर्ता उपस्थित थे।