बेखौफ हो गए बदमाश ,कट्टा अड़ाकर लूटे डेढ़ लाख रुपए
बैतूल। शुक्रवार को एक लूट और कुछ चोरियों का खुलासा ही हुआ कि एक और लूट की घटना हो गई है। जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी तहसील के पीसाजोड़ी गांव में शुक्रवार रात करीब 9 बजे बदमाशों ने शराब दुकान पर सेल्समैन पर कट्टा अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने सेल्समैन एवं दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी कर कट्टा अड़ा कर शराब दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए एवं शराब की बोतलें लूट कर ले गए सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
शराब दुकान के सेल्समैन ने अरविंद शुक्ला ने बताया ग्राहक बनकर पांच बदमाश आए और मुझ पर कट्टा लगा दिया। मेरे साथ मारपीट भी की गल्ले में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए और करीब 15 शराब की बोतल लूटकर ले गए मामले की जानकारी पाढर पुलिस को दी गई है।
पाढर पुलिस चौकी प्रभारी विष्णु मौर्य ने बताया दुकान में लूट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।