बैतूल। लापता बहन की तलाश करने निकले युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पृथ्वीराज पिता मुकेश कास्देकर (26) निवासी कोलूढाना झल्लार हाल निवासी भग्गूढाना कुछ दिनों से लापता बहन की तलाश करने गया था। मंगलवार की रात को खेड़ीसांवलीगढ़ वाटर पार्क के पास अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी। हादसे में पृथ्वीराज की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही डायल-100 मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 15 वर्षीय किशोरी बाजार से रविवार लापता हो गई। जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई है। बहन को ढूंढने के लिए पृथ्वीराज रविवार से इधर-उधर भटक रहा है, लेकिन कहीं पता नहीं चला। बहन की तलाश करते पृथ्वीराज की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।