बैतूल/खेड़ीसांवलीगढ़। जिले के कई शिव मंदिरों में नंदी की प्रतिमा दूध पीने लगी। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई नंदी को दूध पिलाने के लिए शिव मंदिरों में भक्त उमड़ गए। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम खंडारा के शिव मंदिर में भगवान नंदी की प्रतिमा दूध पीने लगी। जैसे ही यह खबर ग्रामीणों को लगी नंदी को दूध पिलाने के लिए श्रद्धालु उमड़ गए। ग्रामीण बद्रीप्रसाद राठौर ने बताया कि शनिवार दोपहर को शिव मंदिर स्थित भगवान नंदी की प्रतिमा को चम्मच से दूध पिलाया तो प्रतिमा ने दूध पी लिया। इसकी जानकारी लगते ही धीरे-धीरे लोग मंदिर में एकत्रित होने लगे। कई लोगों का दावा है कि चम्मच से जब उन्होंने नंदी की प्रतिमा को दूध पिलाया तो पी लिया। इसी तरह भैसदेही विकासखंड के ग्राम आमला में भी भगवान नंदी की प्रतिमा द्वारा दूध पीए जाने की खबर आई है। यहां पर भी प्रतिमा को दूध पिलाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। मंदिर पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने एक-एक करके नंदी भगवान को दूध पिलाया। खेड़ीसांवलीगढ़ के शीतला माता मंदिर स्थित नंदी की प्रतिमा को कई लोगों ने जल पिलाया। श्रद्धालुओं का मानना है कि जल पी लिया है। भगवान नंदी के दूध पीए जाने की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे जिले में फैल गई।