3 वर्षीय बेटी को लेकर कुएं में कूदी महिला, बच्ची की मौत
मुलताई। नगर के समीपस्थ ग्राम जौलखेड़ा में 3 वर्षीय मासूम बच्ची को लेकर मां कुएं में कूद गई। ग्रामीणों की सक्रियता से मां बेटी को कुएं से बाहर निकलकर संजीवनी 108 से मुलताई अस्पताल भिजवाया गया जहां बच्ची की मौत हो गई। मां ने बच्ची को लेकर आत्मघाती कदम क्यों उठाया पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति पति राजेश डोंगरदिए उम्र 27 वर्ष निवासी जौलखेड़ा सुबह लगभग 7 बजे घर से थोड़ी दूरी पर स्थित कुएं में बेटी इशिका उम्र 3 वर्ष को लेकर अचानक कुए में कूद गई। ग्रामीणों ने तत्काल भारी मशक्कत के बाद मां बेटी को कुएं से निकाल कर संजीवनी से सरकारी अस्पताल मुलताई भिजवाया जहां ड्यूटी पर मौजूद बीएमओ पल्लव द्वारा जांच उपरांत बच्ची को मृत घोषित कर दिया वहीँ मां की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरे मामले में पुलिस उप निरीक्षक राजपूत ने बताया कि बच्ची की मौत हो चुकी है इसलिए मर्ग कायम किया जा रहा है तथा घायल महिला के बयान दर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल महिला बोलने सुनने की स्थिति नही है। इधर महिला के पति राजेश ने बताया कि वो अलसुबह खेत चला गया था जहाँ उसे पता चला कि उसकी पत्नी बच्ची को लेकर कुएं में कूद गई है इसलिए वो वापस आया।
पुलिस के अनुसार ज्योति के विवाह को मात्र 5 वर्ष हुए हैं इसलिए पूरे प्रकरण की गम्भीरता से जांच की जाएगी तथा ज्योति क्यों कुएं में कूदी यह उसके बयान के बाद ही साफ हो पाएगा।